Face पर Dark Patches का Aloe Vera Gel से रामबाण इलाज WATCH VIDEO | Boldsky

2021-10-20 107

There are many types of dark patches on our skin and these dark patches give an uneven tone to the skin. If seen, due to these patches, many people have a permanent problem of pigmentation. You must be using many products to reduce this problem. You may have tried many chemical based products, but they have not worked for you. Actually, the effect of chemicals on the skin of many people is reversed and even after using expensive things, no result is available. If you also have this problem with your skin, then the best way would be to use natural things on your skin. DIY works more effectively than natural methods and these methods can benefit you a lot. In such a situation, why not mix lemon peels and aloe vera to make a serum that can help us reduce these dark patches on the face.

हमारी स्किन पर कई तरह के डार्क पैचेज होते हैं और ये डार्क पैच स्किन को अनईवन टोन देते हैं। देखा जाए तो इन पैचेज के कारण कई लोगों को पिगमेंटेशन की परमानेंट समस्या हो जाती है। ये समस्या कम करने के लिए आप कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे। हो सकता है कि आपने कई सारे केमिकल आधारित प्रोडक्ट्स ट्राई किए हों, लेकिन उनका असर आपपर न हुआ हो। दरअसल, कई लोगों की स्किन पर केमिकल्स का असर उल्टा होता है और महंगी चीज़ों को इस्तेमाल करने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। अगर आपकी स्किन के साथ भी ये समस्या है तो सबसे अच्छा तरीका होगा कि आप अपनी स्किन पर नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करें। DIY नेचुरल तरीकों से ज्यादा असर करते हैं और ये तरीके आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में क्यों न नींबू के छिलकों और एलोवेरा को मिलाकर एक ऐसा सीरम बनाया जाए जो चेहरे के इन डार्क पैचेज को कम करने में हमारी मदद कर सके।

#FaceDarkPatches